ऋषिकेश 20 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा वीरभद्र मंडल में स्थित मॉर्निंग गर्ल्स स्कूल में तीज का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया ।
जिसमें भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमां सहगल और भाजपा ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की धर्मपत्नी बबीता राणा ने सहभागिता करी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की धर्मपत्नी बबीता राणा एवं सम्मानित मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह की धर्मपत्नी बिंदु सिंह भी रही ।
कार्यक्रम मैं महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमा सहगल और जिला आईटी प्रभारी रिंकी राणा एवं वीर वीरभद्र मंडल मैं निवास करने वाली सभी बहने मॉर्निंग बेल स्कूल की अध्यापिका गण की उपस्थिति रही।कार्यक्रम संयोजक महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष एवं मॉर्निंग बेल्स स्कूल की प्रधानाचार्य प्रभा थपलियाल द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम रखा गया स्कूल की सभी अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी संपूर्ण सहभागिता निभाई ।
इस अवसर पर महिलाओं को तीज की हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए प्रधानाचार्य प्रभा थपलियाल कहा कि यह कार्यक्रम आम महिलाओं के साथ खास महिलाओं के मिलन का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि हमारे त्योहार संस्कृति व सद्भावना का संदेश देते हैं तथा सभी को साथ मिलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं।
इस अवसर पर वीरभद्र मंडल की भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला उनियाल, पुनीता भंडारी, पूनम डोभाल, शशि समल्टी आदि महिला उपस्थित थी।
Leave a Reply