ऋषिकेश, 10 सितम्बर । थाना रानी पोखरी क्षेत्र अंतर्गत थानों मोटर मार्ग पर सड़क किनारे एक अज्ञात युवती का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई थी, कि थाना मोटर मार्ग पर सड़क के किनारे एक युवती का शव पड़ा है। जिसकी सूचना पर पहुंची, जहां पुलिस ने देखा कि एक 25 वर्षीय युवती घायल अवस्था में थी,जिसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे ।
इसके संबंध में आसपास सूचना देकर शिनाख्त के लिए प्रयास किया गया, परंतु उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस मान कर चल रही है कि युवती बाहर की है।
जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
Leave a Reply