Advertisement

दीपावली से पूर्व सभी वन दारोगा पद के 292 चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति का तोहफा


ऋषिकेश:31 अक्टूबर। वन दारोगा पद के 292 अभ्यर्थियों का नियुक्ति को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है।

उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस दीपावली से पूर्व सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी।

आईआरडीटी आडिटोरियम देहरादून में सोमवार को वन दारोगा पद पर चयनित अभ्यर्थियों का अभिविन्यास कार्यक्रम वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

वन मंत्री, उत्तराखण्ड सुबोध उनियाल ने चयनित अभ्यर्थियों को दीपावली पर्व से पूर्व नियुक्ति पत्र देने तथा यथासंभव गृह जनपद के निकट नियुक्त किये जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 292 अभ्यर्थियों में से 170 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन विकास एवं कार्मिक प्रबन्धन निशांत वर्मा ने वन विभाग के कार्यों तथा वन दारोगा पद के दायित्वों पर प्रस्तुतीकरण दिया।

चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल नरेश कुमार, अपर प्रमुख वन संरक्षक नियोजन एवं वित्तीय प्रबंधन जीएस पांडे, अपर प्रमुख वन संरक्षक पर्यावरण डा. कपिल कुमार जोशी, अपर प्रमुख वन संरक्षक परियोजनायें कपिल लाल, प्रमुख वन संरक्षक (होफ) उत्तराखण्ड अनूप मलिक ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वन संरक्षक, शिवालिक व्रत राजीव धीमान तथा प्रभागीय वनाधिकारी देहराइन, वन प्रभाग वैभव कुमार व अन्य वन कर्मी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *