Advertisement

करवा चौथ पर महिलाओं को मेहंदी लगाने घर से निकली गुमशुदा हुई (03) तीन लड़कियों को पुलिस ने प्रयागराज उत्तर प्रदेश से किया सकुशल बरामद 


ऋषिकेश 5 नवंबर।  बीती 2 नवंबर को  करवा चौथ के दिन महिलाओं को मेहंदी लगाने के लिए घर से निकली तीन नाबालिक लड़कियों की गुमसूदगी होने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों नाबालिक लड़कियों को सकुशल प्रयागराज उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया गया है।

थाना मुनि की रेती प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बीती 2 नवंबर करवा चौथ को इमरान पुत्र अखलाक निवासी थलवाल मार्केट ढलवाला थाना मुनी की रेती जनपद हरिद्वार द्वारा थाना मुनि की रेती में उपस्थित आकर सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री दीपा(काल्पनिक नाम) उम्र 14 वर्ष अपनी बेस्ट फ्रेंड रिया (काल्पनिक नाम) पुत्री अनिल कुमार निवासी न्यू चंदेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 15 वर्ष, शिखा (काल्पनिक नाम) पुत्री मदनपाल निवासी शीशमझाड़ी थाना मुनि की रेती उम्र 15 वर्ष जो तीनों एक साथ दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं के साथ घर से थलवाल मार्केट में करवाचौथ के दिन महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने के लिए गई थी। किंतु देर रात तक घर वापस नहीं आई है जिन्हे ढूंढने का काफी प्रयास किया किंतु तीनों लड़कियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। उक्त तीनों लड़कियां जीजीआईसी ऋषिकेश की छात्रा हैं।

 

थाना मुनि की रेती क्षेत्रांतर्गत 03 नाबालिग लड़कियों के गुमशुदा होने के संबंध में तत्काल उच्चाधिकारी गणों को सूचना प्रेषित करते हुए उक्त संबंध में अभियुक्त पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 80 से अधिक CCTV फुटेज की सहायता से कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए जानकारी प्राप्त की, कि उक्त सभी 03 लड़कियां रेलवे स्टेशन ऋषिकेश की ओर गई थी। तीनों लड़कियों के बारे में सुरागरसी पतारसी करने पर ज्ञात हुआ कि तीनों लड़कियां ट्रेन में बैठकर प्रयागराज की ओर जा रही हैं ।

जिस पर तत्काल RPF कंट्रोल रूम प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) एवं प्रभारी निरीक्षक  थाना राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज को उक्त संबंध में सूचना व जानकारी प्रेषित करते गुमशुदा 03 लड़कियों के फोटोग्राफ व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए व मामले की गंभीरता से अवगत कराकर तलाश हेतु बताया गया।  व एक पुलिस टीम को तत्काल प्रयागराज हेतु रवाना किया गया।

तत्पश्चात् थाना मुनी की रेती पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही से 03 नाबालिग लड़कियों को राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया। 03 नाबालिग लड़कियों की तत्काल सकुशल बरामदगी पर परिजनों व स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!