ऋषिकेश 14 नवंबर ।उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ऋषिकेश इकाई की नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें महावीर सिंह को अध्यक्ष व रजत प्रताप सिंह को महामंत्री नियुक्त किया गया है।
सोमवार को ढालवाला स्थित कार्यालय में महासंघ के सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पत्रकारों के हितों को लेकर चर्चा करते हुए वर्ष 2023-24 की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें महावीर सिंह को अध्यक्ष, मनोज राणा व विपिन नागी की उपाध्यक्ष, रजत प्रताप सिंह को महामंत्री, दिनेश सुरियाल को कोषाध्यक्ष, शिवम सक्सेना को संगठन मंत्री, शिवानी चंद को प्रचार मंत्री, पिंकी कश्यप व खुशबू गौतम को सांस्कृतिक सचिव, राजीव व राव शहजाद को कार्यकारी सदस्य, शिव राज पोसवाल, अनुसूया शर्मा, एसके पुष्कर, ममता रमोला व अनुराग तिवारी को सदस्य बनाया गया है।
वहीं संगठन के संरक्षण मंडल में वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र प्रताप , दुर्गेश मिश्रा, जितेंद्र चमोली, एसके विरमानी व जयकुमार तिवारी को संरक्षक मंडल की जिम्मेदारी दी गई है।
इस मौके पर उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने व जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी ।
Leave a Reply