ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर नहाए‌‌ खाए के साथ प्रारंभ हुआ छठ पर्व, 19 नवंबर को छठ पूजा एवं सांस्कृतिक संध्या 2023 होगा बिरहा मुकाबला

ऋषिकेश, 17 नवम्बर । सार्वजनिक छठ पूजा समिति ( रजि) ऋषिकेश द्बारा त्रिवेणी घाट पर छठ पूजा एवं सांस्कृतिक संध्या 2023 के दौरान बिरहा मुकाबले में लोक प्रिय भोजपुरी गायक कलाकार ओमप्रकाश दीवाना और चंचल यादव के बीच होगा।

शुक्रवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में यह जानकारी कार्यक्रम के अध्यक्ष राजपाल ठाकुर कार्यक्रम संयोजक पंकज गुप्ता,कार्यक्रम सहसंयोजक रमेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ, आज चतुर्थी से नहाये खाये के साथ शुरू होगया है।शनिवार को पंचांग पूजन व सूर्य भगवान की स्थापना गौरी गणेश पूजन एवं भगवान सूर्य व अक्षत माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं आरती के साथ किया जाएगा। इसी दिन छठ पूजन महोत्सव की पूर्व संध्या पर समिति द्वारा दीपदान किए जाएंगे एवं भगवान सूर्य एवं छठ माता की संध्या आरती की जाएगी, 19 नवंबर को भगवान सूर्य एवं छठ माता की आरती के उपरांत शाम को भोजपुरी कलाकार विख्यात बिरहा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ होगा।

20 नवंबर को आरती सुबह किए जाने के उपरांत शाम को प्रसाद मिश्रण एवं मूर्ति विसर्जन किया जाएगा, इसके उपरांत घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों की सकुशलता को समर्पित रहेगा ।

कार्यक्रम ‌में‌ मुख्य अतिथि के रूप में ‌उत्तराखंड के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अतिरिक्त वन मंत्री सुबोध उनियाल, विशेष अतिथि खानपुर के विधायक उमेश कुमार के विशिष्ट अतिथि नगर निगम महापौर अनीता ममगांई रहेंगे।

पत्रकार वार्ता में गिरीश राजभर महामंत्री दीनदयाल राजभर, ,कार्य अध्यक्ष राजाराम भारद्वाज, संजय भारद्वाज, प्रवक्ता प्रमोद शर्मा, संरक्षक त्रिलोकी नाथ तिवारी, गोपाल कृष्ण,अच्छे लाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!