ऋषिकेश/देहरादून02 फरवरी । उत्तराखंड शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बड़े भाई ताराचंद्र अग्रवाल का आज सुबह मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में निधन हो गया है , पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आज उनका अंतिम संस्कार डोईवाला के सोंग नदी के तट पर किया जाएगा।
उत्तराखंड के वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बड़े भाई इलाज के लिए देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती थे , जहां उनका हृदय और किडनी की समस्या का उपचार चल रहा था, बीते बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मैक्स हॉस्पिटल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करी।
आज सुबह लगभग 4 बजे ताराचंद अग्रवाल ने अंतिम सांस ली, डोईवाला में शोक की लहर है , ताराचंद अग्रवाल यहां के जाने-माने व्यवसायी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता थे।
Leave a Reply