ऋषिकेश 11 फरवरी । ऋषिकेश में श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में मनाए जा रहे हृषिकेश वसंतोत्सव का आगाज सुबह लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से आयोजित साइकिल रेस के साथ हुआ, तो वही हृषिकेश वसंतोत्सव के पहले दिन स्कूली छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। गढ़वाल की लोक संस्कृति की झलक देखकर दर्शकों ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
रविवार को श्रीभरत मंदिर पब्लिक स्कूल में मनाए जा रहे हृषिकेश वसंतोत्सव का आगाज सुबह लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से आयोजित साइकिल रेस के साथ हुआ, जिसमें पंजाबी क्षेत्र इंटर कॉलेज के सोनू ने प्रथम तो भरत मंदिर इंटर कॉलेज के करण ने द्वितीय स्थान तो वहीं एनडीएस के भानु पयाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
लायंस क्लब द्वारा आयोजित रेस पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर एवं सीमा डेंटल कॉलेज आईडीपीएल गोल चक्कर होते हुए हरिद्वार रोड श्यामपुर पुलिस चौकी गुमानी वाला गोरा देवी चौक पुराने रेलवे स्टेशन हीरालाल मार्ग से होते हुए तिलक रोड से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर समाप्त हुई।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमएस बिष्ट सीईओ संदीप नेगी क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र आदि मौजूद रहे।
श्रीभरत मंदिर पब्लिक स्कूल में मनाए जा रहे हृषिकेश वसंतोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्राइमरी वर्ग में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल चौदह बीघा और श्रीभरत मंदिर पब्लिक स्कूल ने प्रथम, गंगोत्री विद्या निकेतन बापूग्राम ने द्वितीय, सनसाइन पब्लिक स्कूल ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य के जूनियर वर्ग में देवभूमि पब्लिक स्कूल मंसा देवी ने प्रथम, श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज ने द्वितीय, श्रीभरत मंदिर पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य के वरिष्ठ वर्ग में नेपाली संस्कृत विद्यालय प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास द्वितीय व ऋषिकेश पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
तो वही झंड़ा चौक स्थित भरत मंदिर पब्लिक विद्यालय परिसर में आयोजित हृषिकेश वसंतोत्सव कार्यक्रम में दिव्यांगों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपने हुनर का जलवा बिखेरा। दिव्यांगों ने व्हीलचेयर पर गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हुसनैन संस्था की संस्थापक और निदेशक हुसनैन, करुणा सरकार, गुलशन कुमार, प्रिया कुमारी, शैली, सुरभि, सुमन, मनीष, अर्जुन, हरबीर, भूमिका ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। हुसनैन ने बताया कि उनकी संस्था के कलाकारों ने यूएसए, कनाडा, यूके, रूस, सिंगापुर, दुबई, कुवेत, इटली, यूएई समेत 15 से अधिक देशों में प्रदर्शन किया। संस्था को कई पुरस्कार मिल चुके है।
सामूहिक ज्ञान के कनिष्ठ वर्ग में श्रीभरत मंदिर पब्लिक स्कूल ने प्रथम, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल ने द्वितीय व निर्मल ज्ञानदीप स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल संग श्री भरत मंदिर ट्रस्ट के महंत वत्सल प्रपनाचार्य , वरुण शर्मा, उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, वसंतोत्सव समिति के संयोजक हर्षवर्धन शर्मा, महंत रवि शास्त्री, दीप शर्मा, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, कमला प्रसाद भट्ट, वंशीधर पोखरियाल, एलके दीक्षित, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply