ऋषिकेश 31 मार्च। गजा तहसील के अंतर्गत दुवाकोटी के पास 1 टाटा सुमो के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की सूचना मिल रही है। जिसमे 2 लोगो की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसमें इसके अलावा नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं जिसमें चार लोगों का उपचार गज अस्पताल में चल रहा है तो वहीं पांच घायलों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया है।
एस डीआरएफ टीम के निरीक्षक कवींद्र सजवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तुरंत एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया जा चुका है। यह टाटा सुमो सवारियों को लेकर गजा से चंबा की ओर जा रही थी। यह वाहन लोकल बताया जा रहा है।
गाड़ी में कुल 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं। घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत का समाचार मिला है जबकि गजा अस्पताल में चार घायलों का उपचार चल रहा है तो वही तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल होने पर गजा के अस्पताल से एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया है। तो वही मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को एम्स अस्पताल ऋषिकेश के लिए उपचार हेतु रेफर कर दिया गया है।
मौके पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य जारी कर दिया है।
Leave a Reply