हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कार,बाइक रैली निकाल करी जनसंपर्क यात्रा, कांग्रेस से हो रहे नेताओं के पलायन पर बोले हरीश रावत, कुछ तो रही होगी मजबूरियां यूं ही कोई बेवफा नही होता 


 ऋषिकेश 3 अप्रैल। मुख्यमंत्री  हरीश रावत एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत  ने कार,बाइक रैली निकाल जनसंपर्क यात्रा करी  जो की छिद्दरवाला चौक से नेपाली फार्म, श्यामपुर,गुमानीवाला बाजार, आईडीपीएल सिटी गेट, तिलक रोड होते हुए रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हरीश रावत  की संबोधन के बाद खत्म हुईं। इसके बाद उन्होंने एक पत्रकार वार्ता भी करी। 

बुधवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में कारो और बाइको का हुजूम इस जनसंपर्क यात्रा के साथ जय श्री फॉर्म पहुंचा तथा वहां पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी, लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत तथा पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस से हो रहे कांग्रेसी नेताओं के पलायन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ तो रही होगी मजबूरियां यूं ही कोई बेवफा नही होता। 

कार/बाइक जनसंपर्क रैली में पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, विजयपाल रावत, श्रीमती अंबिका सजवाण, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, ऋषि सिंघल, गोकुल रमोला, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पंवार, मालती, सरोज देवराडी, मधु मिश्रा, चंदन पंवार, विवेक तिवाड़ी, गुसाई, सिंहराज पोसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, प्रदीप चंद्रा, करमचंद, सुभाष जखमोला, मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, बृजभूषण बहुगुणा, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटव, योगराजदत्त नौटियाल , सनी प्रजापति, राहुल शर्मा, अभिनव मलिक, इमरान सैफी,ओम सिंह पवार, गौरव अग्रवाल, रमेश चौहान, हिमांशु कश्यप, कार्तिक, आशीष, राहुल कुमार, पवन राजभर, अमित पाल , परमेश्वर राजभर, संजय भारद्वाज, रजत यादव, मुकुल शर्मा, कुंवर पाल प्रजापति, अलका छेत्री,दीपा चमोली, रेखा शर्मा, पुष्पा मिश्रा, मधु जोशी, अबीर फारुकी,सौरभ भारद्वाज, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *