कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा  पहुंचे ऋषिकेश,  त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती कर भजन संध्या में किया प्रतिभाग गंगा की लहरों में लिया राफ्ट का आनंद दो चरणों के चुनाव में हुए मतदान ने यह बता दिया है कि जनता अब देश में बदलाव चाहती है: रॉबर्ट वाड्रा 



ऋषिकेश, 26 अप्रैल ‌ कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने‌ ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर शुक्रवार को गंगा आरती की।

रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार की शाम को व्यक्तिगत रूप से ऋषिकेश पहुंचे, और उन्होंने त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती के साथ भजन संध्या में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऋषिकेश पहुंचकर उन्हे गंगा मां का आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ शांति का अनुभव हुआ है ।ऐसी शांति उन्हें पूरे भारत में कहीं देखने को नहीं मिली है। वास्तव में जो गंगा पहाड़ों से निकलकर पूरे देश में सुख शांति का अनुभव करवा रही है, उसका एहसास आज उन्हें यहां आकर हुआ है।

ऋषिकेश की यह यात्रा उनकी पूरी तरह से व्यक्तिगत और धार्मिक थी।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि देश की इस समय पुकार है कि वह सक्रिय रूप से राजनीति में आऊं, में 1999 से लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय हू और 2004 से कांग्रेस के लिए लगातर प्रचार और कार्य करता आया हूं। अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने जनता से  किए  हुए वायदों पर खरी नहीं उतरी है।  दो चरणों के चुनाव में हुए मतदान ने यह बता दिया है कि  जनता अब देश में बदलाव चाहती है। 

ऋषिकेश दौरे के दौरान उन्होंने गंगा की लहरों में राफ्ट का भी आनंद लिया। 

इस दौरान रॉबर्ट के साथ प्रदेश कॉन्ग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि , कांग्रेस के सदस्य राजपाल सिंह खरोला,जयेंद्र रमोला,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, आदि  मौजूद थे। 

कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी वर्गों के साथ होगा न्याय उत्तराखंड से चुने गए पांचो सासंदों ने उत्तराखंड की समस्यायो को लेकर साधी चुप्पी: विक्रम सिंह नेगी 



ऋषिकेश, 09 अप्रैल। पौडी लोकसभा प्रभारी एवं प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तराखंड का चाल चरित्र बदल गया है। जिससे आमजन परेशान है। कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाने के साथ सभी वर्गों को न्याय देगी।

मंगलवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने अपनी सरकार के दौरान 1500करोड़ रुपए उद्योगपतियों का ऋण माफ कर दिया है। जबकि राज्य के छोटे किसानों जिनकी फसल जंगली जानवरों ने बर्बाद कर दी, उन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा है ।यह सरकार पूंजी वादी सोच की है, राज्य के स्वास्थ्य और शिक्षा की बुरी हालत है, सभी संस्थाओं को बंद किया जा रहा है। लोगों को अपनी सुविधा लेने के लिए फिर 20 से 21 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने देश में काला धन लाने की बात कही थी, परंतु आज उसका कोई जिक्र नहीं किया जा रहा है। बेरोजगारों को 2 करोड़ नौकरी दिए जाने का वादा किया था लेकिन उसका भी कुछ पता नहीं है गांव की हालत दयनीय हो गई है, जिन्हें भरपेट भोजन भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने उत्तराखंड से चुने गए पांचो सासंदों की चुप्पी साधे रहने पर कहा कि, उन पर भाजपा के हाई कमान का दबाव रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार केंद्र में आएगी तो वह हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्के तौर पर दिए जाने के साथ ₹1लाख अप्रेंटिस के लिए देगी, वही हर गरीब परिवार की महिला को न्याय के अंतर्गत हर साल दिया जाएगा, किसान न्याय के अंतर्गत एसपी की कानूनी गारंटी देगी, स्वामी नाथन फार्मूले के तर्ज पर देने के साथ कर्ज माफ करेगी। श्रमिक न्याय के अंतर्गत₹400 के हिसाब से मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी दिलाएगी। साथ ही उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड, के आरोपियों को बचाए जाने का प्रयास किये जाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने सरकार पर अग्नि वीर भर्ती पर आरोप लगाते उनकी उपेक्षा किए जाने के बाद भी कई उनका कहना था कि उत्तराखंड वीर सेनानियों से भरा हुआ है। लेकिन उनकी हालत बहुत खराब है लेकिन उनकी और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे उत्तराखंड का चाल चरित्र भी बदल गया है।
पत्रकार वार्ता में पूर्व नरेंद्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, रमेश उनियाल, दिनेश सकलानी, दिनेश भट्ट, महेश जोशी, किशोर रावत, विक्की चौहान, आदि भी उपस्थित थे।

हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कार,बाइक रैली निकाल करी जनसंपर्क यात्रा, कांग्रेस से हो रहे नेताओं के पलायन पर बोले हरीश रावत, कुछ तो रही होगी मजबूरियां यूं ही कोई बेवफा नही होता 



 ऋषिकेश 3 अप्रैल। मुख्यमंत्री  हरीश रावत एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत  ने कार,बाइक रैली निकाल जनसंपर्क यात्रा करी  जो की छिद्दरवाला चौक से नेपाली फार्म, श्यामपुर,गुमानीवाला बाजार, आईडीपीएल सिटी गेट, तिलक रोड होते हुए रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हरीश रावत  की संबोधन के बाद खत्म हुईं। इसके बाद उन्होंने एक पत्रकार वार्ता भी करी। 

बुधवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में कारो और बाइको का हुजूम इस जनसंपर्क यात्रा के साथ जय श्री फॉर्म पहुंचा तथा वहां पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी, लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत तथा पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस से हो रहे कांग्रेसी नेताओं के पलायन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ तो रही होगी मजबूरियां यूं ही कोई बेवफा नही होता। 

कार/बाइक जनसंपर्क रैली में पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, विजयपाल रावत, श्रीमती अंबिका सजवाण, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, ऋषि सिंघल, गोकुल रमोला, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पंवार, मालती, सरोज देवराडी, मधु मिश्रा, चंदन पंवार, विवेक तिवाड़ी, गुसाई, सिंहराज पोसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, प्रदीप चंद्रा, करमचंद, सुभाष जखमोला, मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, बृजभूषण बहुगुणा, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटव, योगराजदत्त नौटियाल , सनी प्रजापति, राहुल शर्मा, अभिनव मलिक, इमरान सैफी,ओम सिंह पवार, गौरव अग्रवाल, रमेश चौहान, हिमांशु कश्यप, कार्तिक, आशीष, राहुल कुमार, पवन राजभर, अमित पाल , परमेश्वर राजभर, संजय भारद्वाज, रजत यादव, मुकुल शर्मा, कुंवर पाल प्रजापति, अलका छेत्री,दीपा चमोली, रेखा शर्मा, पुष्पा मिश्रा, मधु जोशी, अबीर फारुकी,सौरभ भारद्वाज, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के ऋषिकेश में चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन



ऋषिकेश ,29 मार्च ।हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के रेलवे मार्ग पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया।

शुक्रवार को रेलवे मार्ग पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वीरेंद्र रावत के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि मैं इस क्षेत्र के लिए काफी विकास कार्य किए हैं जिसे देखते हुए ऋषिकेश की जनता वीरेंद्र रावत को भारी बहुमत से लोकसभा चुनाव में भेजेगी।

इस दौरान वीरेंद्र रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 400 पर का नारा देश की जनता को गुमराह करने वाला है। उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा की 546 सीटें हैं जिसमें 400 पार का नारा भारतीय जनता पार्टी दे रही है, उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह भारत का लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट पर उनके पिता  हरीश रावत द्वारा किए गए विकास कार्यों का लाभ मिलेगा, जिसके कारण हरिद्वार सीट सहित उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर‌ पूर्ण बहुमत से विजयी होगी।

इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश मियां, जयेंद्र रमोला, पृथ्वी पाल सिंह, ललित मोहन मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, विमला रावत, शूरवीर सिंह सजवाण, राजपाल खरोला, विनय सारस्वत, सुधीर राय, गौरव यादव, संजय भारद्वाज, सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।