ऋषिकेश 8 सितंबर। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में बंगाली मंदिर रोड पर स्थित एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाने वाले दुकान दार व उसकी पत्नी के साथ उसकी दुकान पर दिनदहाड़े कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर उसकी सोने की चैन लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया है।
रविवार की दोपहर ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में बंगाली मंदिर रोड पर स्थित स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाने वाले शिवम गांधी पुत्र स्वर्गीय रमेश गांधी निवासी गंगानगर ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में शिकायत दर्ज कराई गई की वह अपनी दुकान पर अपनी पत्नी के साथ बैठा था तब ही सोनू पुत्र कृष्ण पाल निवासी चीनी थाना मंगलौर जिला हरिद्वार नामक व्यक्ति एक महिला व अपने कुछ साथियों के साथ जो टेंट हाऊस वाले के यहां नौकरी करता है ,उनकी दुकान पर आये दुकान पर आते ही उन्होंने उसको व उसकी पत्नी के साथ मार-पीट करते हुए, गाली गलोच करने लगे। इसी बीच सोनू ने उसके (शिवम गांधी) के गले से सोने की चैन पर झपट्टा मार कर लूट ली जिसने से आधी चेन टूटकर मेरी दुकान पर गिर गयी तथा आधी चैन आरोपी युवक के पास कोतवाली मे तलाशी के दौरान मिली।
जिस पर पीड़ित की ओर से थाना कोतवाली ऋषिकेश में शिकायत करने पर पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। हिरासत में लिए गए आरोपी के पास से लूटी गई सोने की चैन का कुछ टुकड़ा भी बरामद कर लिया गया है। पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत के आधार पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Leave a Reply