तीर्थ नगरी ऋषिकेश की युवा पीढ़ी को स्मैक के नशे में झोंकने जा रही स्मैक तस्कर रानी हुई गिरफ्तार, स्मैक भी हुई बरामद, पति भी गांजा वा शराब तस्करी में जा चुका है जेल
ऋषिकेश 9 सितंबर तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लगातार बढ़ रहे स्मैक गांजे शराब के नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी किया हआ है ।
इसी कड़ी में पुलिस टीम द्वारा राम मंदिर तिराहा हॉट रोड आईडीपीएल के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान रानी पत्नी दीवाना सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश देहरादून उम्र 23 वर्ष को 10.35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। अभियुक्ता से महिला कानि0 की उपस्थिति मे पूछताछ की गयी तो अभियुक्ता रानी पत्नी दिवाना सिंह निवासी काली की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून बताया कि मै गृहणी हूँ । मेरे पति दीवाना सिंह पूर्व में तीन बार गांजा बेचने व शराब बेचने के अपराध में जेल गया है मेरा पति वर्तमान में नशा मुक्ति केन्द्र देहरादून में भर्ती है। मेरे घर की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने पर कुछ रूपये कमाने के लालच में मै यह स्मैक डोईवाला मे किसी व्यक्ति से खरीद कर लायी थी , उस व्यक्ति को मै नहीं जानती हूं ।
उक्त महिला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
Leave a Reply