ऋषिकेश 16 सितंबर। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंद्रभागा पुल के पास रविवार की देर शाम एक सिख युवक द्वारा तलवार लहराकर हंगामा खड़ा कर दिया जिसमें एक लड़की तलवार की चपेट में आने से घायल हो गईं।
कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है कि रविवार देर शाम चंद्रभागा पुल के पास दो कारों कि आपस मे साइड लग जाने पर एक कार में खरोच आ गई जिससे उसमें बैठे सिख पर्यटक नाराज हो गया। नाराज सिख पर्यटक ने कार से उतरकर हाथ में तलवार लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। सिख पर्यटक ने दूसरी कार का शीशा तोड़ दिया और इस दौरान दूसरी कार में बैठे लोग भी सहम गए। वा कार छोड़कर भाग निकले। तलवार की चपेट में आने से एक लड़की भी घायल हो गई। जिनको उपचार हेतु चिकित्सालय लाया गया जहां लड़की के तलवार से लडकी के कट जाने के कारण टांके लगाए गए हैं।
कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर पर्यटक की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
वहीं इस तरह की घटना से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
Leave a Reply