ऋषिकेश टिहरी 2 अक्टूबर। जनपद टिहरी के हिंडोला खाल क्षेत्र में एक लिमिटेड कंपनी द्वारा बैंक से अधिक ब्याज का लालच देकर आर०डी०/एफ०डी० कराने के नाम पर लाखों रकम की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस द्वारा कंपनी के संचालक व निदेशक को गिरफ्तार किया गया है। तथा कंपनी की एक और आरोपी महिला का गिरफ्तार होना बाकी है।
बुधवार को एसएसपी कार्यालय टिहरी में पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी आयुष अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि गुमान चन्द पुत्र चन्दर सिंह निवासी ग्राम चमाल थाना हिण्डोलाखाल जिला टिहरी गढ़वाल द्वारा बीती 1 जुलाई को तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
उक्त मामले की जांच करने पर एसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक कंपनी जनसंचय निधि लिमिटेड कम्पनी के मालिक अभियुक्त 1 प्रदीप सुयाल पुत्र राजेन्द्र सुयाल निवासी बुरांश खण्डा, चम्बा टि०ग० हाल निवासी तुनवाला देहरादून तथा 2- धनीराम चमोली पुत्र ब्रहमानन्द चमोली निवासी बुरांश खण्डा, चम्बा (कम्पनी निदेशक) 3- दीपिका पंवार पत्नी स्व० हरविन्दर पंवार निवासी धनारी, उत्तरकाशी हाल निवासी रायपुर देहरादून (कम्पनी सहनिदेशक) द्वारा मसूरी रोड चम्बा मे जनवरी 2017 मे अपना मुख्य कार्यालय खोला गया ।
और उसी की एक शाखा हिण्डोलाखाल कस्बे मे दिनांक 23-07-2017 को जनसंचय निधि लि० कम्पनी के नाम से खोली गयी एवम् यहां पर स्थानीय व्यक्तियों से बैंको से अधिक ब्याज का लालच देकर ग्रामीणों से आर०डी०/ एफ०डी० के नाम पर खाते खुलवाये गये तथा करीब 100 से अधिक लोगों से 70-80 लाख रुपये के फर्जी बॉण्ड देकर जमा करवाए गए ।
जमाकर्ताओं द्वारा अपनी जमा की गई धनराशि को परिपक्व होने पर अपने पैसे वापस मांगे गए तो इनके द्वारा टालमटोल कर दिसम्बर 2023 में अपना कार्यालय बंद कर स्थानीय जनता के साथ छल कर धोखाधड़ी से उक्त धनराशी लेकर फरार हो गए
उक्त जांच के आधार पर पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमे 1- धनराज सिह बिष्ट- थानाध्यक्ष, उ0नि0 विकास शुक्ला,हे0का0 41 सुबोध कोठारी, का0 250 अमित रावत, अ0उ0नि0 सुन्दरलाल ,CIU , हेड कानि0 नजाकत अली – CIU थाना हिंडोला खाल जनपद टहरी गढ़वाल थे।
के द्वारा त्वरित साक्ष्य संकलन करते हुए फरार अभियुक्तगण 1- प्रदीप सुयाल पुत्र राजेन्द्र सुयाल निवासी बुरांश खण्डा, चम्बा टि०ग० हाल निवासी तुनवाला देहरादून (कम्पनी मालिक) द्वारा 2- धनीराम चमोली पुत्र ब्रहमानन्द चमोली निवासी बुरांश खण्डा, चम्बा (कम्पनी निदेशक) को दिनांक 01-10-2024 को देहरादून से गिरफतार किया गया ।
उक्त मामले में 03 मुल्जिम हैं जिनमें से 02 गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि 01 महिला मुल्जिम का गिरफ्तार होना शेष है ।
Leave a Reply