Advertisement

ऋषिकेश नगर निगम पर लगा लाइट घोटाले का आरोप, ऑडिट रिपोर्ट का दिया हवाला 


ऋषिकेश 3 अक्टूबर। तीर्थ नगरी ऋषिकेश के नगर निगम पर उत्तराखंड जन विकास मंच द्वारा शहर में सिंगल और डबल आर्म्स लाइट लगाने के मामले में घोटाले का आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने नगर निगम की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला दिया गया है। 
बृहस्पतिवार को ऋषिकेश आईएसबीटी स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए
 उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि शहर में सिंगल और डबल आर्म्स लाइट लगाने में बहुत बड़ा घोटाला किया गया है। नामी कंपनियों को छोड़कर अन्य कंपनी से लाइट खरीदी गई है। जिनको नामी कंपनियों के रेट से कई गुना अधिक के दर से भुगतान किया गया है। नगर निगम के ऑडिट में यह मामला ऑडिटर ने खुद पकड़ा है। ऑडिटर ने सिंगल और डबल आर्म्स लाइट में 1 करोड़ 31 रुपए का घोटाला किया है। जब से शहर में यह लाईट लगी है तब से जल नहीं रही है। जिनकी लगातार शिकायत की जा रही है।
 आशुतोष शर्मा ने कहा कि निगम द्वारा नियमों को ताक पर रखकर 3000 लाइटों को बिना फाइनेंशियल बिड खोलें एक निविदादाता फर्म को L1 मानकर गुणवत्ता की अवहलेहना करते हुए कार्य देश जारी कर दिया गया। जिसमें 70 वॉट की लाइट को अन्य ब्रांडों को दरकिनार करते हुए अनब्रांडेड  एलोग्रीन की लाइट को 4350  के हिसाब से खरीदा गया। ऑडिट रिपोर्ट के दौरान ऑडिटर द्वारा यह भी अंदेशा व्यक्त किया गया कि नगर निगम ने फर्म से सामग्री को प्राप्त किए बिना ही फर्म के बिलों पर भुगतान किया गया जिसकी वसूली संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों और विक्रेता फर्म से ब्याज सहित करने की टिप्पणी भी की गई है। 
उन्होनें यह भी बताया कि इसके अलावा भी निगम में कई घोटाले किए गए हैं। जिनके दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। 
शासन को इस पूरे घोटाले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल रूप से दोषियों से मय ब्याज समेत वसूली कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *