ऋषिकेश, 13 अक्टूबर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी मां सावित्री देवी से मिलने जॉली ग्रांट हॉस्पिटल पहुंचे । जहां लगभग 1:00 योगी आदित्यनाथ जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वागत किया। यहां से योगी आदित्यनाथ सीधे जॉली ग्रांट हॉस्पिटल गए। जहां उन्होंने अपनी मां सावित्री देवी से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।
अस्पताल में भर्ती उनकी माता को लेकर हिमालयन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ हेम चन्द्रा ने बताया कि सीएम योगी की माता पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती है, जिनकी आंख में परेशानी होने की वजह से उनका उपचार चल रहा है। हालांकि उनकी उम्र के लिहाज से कई तरह की परेशानी हो जाती है। लेकिन अभी वह काफी हद तक ठीक हैं।
Post Views: 1,878
Leave a Reply