ऋषिकेश 14 अक्टूबर। तीर्थ नगरी ऋषिकेश को नशे की गर्त में झोंकने जा रहे हिस्ट्रीशीटर रहे गुरुचरण सहित तीन शराब तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 15.27 ग्रा0 स्मैक तथा 20 पेटियो में (कुल 896 पाउच ट्रैटा पैक) देशी शराब माल्टा मय वाहन के साथ बरामद हुए हैं। जिसमें अकेले हिस्ट्रीशीटर गुरुचरण के विरूद्ध पूर्व में भी 49 मुकदमे दर्ज हैं।
कोतवाली ऋषिकेश प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
जिसके अनुपालन में कोताली ऋषिकेश पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 13-10-24 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास से 01- गुरुचरण उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 सुभाष निवासी-गली न0-18 चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश, दे0दून उम्र-50 वर्ष । को 10.08 ग्राम अवैध स्मैक, 02- अरुण वर्माा उर्फ चुन्नू पुत्र स्वर्गीय महेश वर्मा निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश , उम्र 39 वर्ष को 05.19 ग्राम अवैध स्मैक तथा 03: बालेन्द्र सजवाण पुत्र कमल सिंह सजवाण निवासी- ग्राम जोगियाणा पुलिस चौकी जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र- 40 वर्ष ।को 20 गत्ते की पेटियो में (कुल 896 पाउच ट्रैटा पैक) देशी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।
घटना में प्रयुक्त वाहन: यू0के0-07-टीसी-3500 इंडिगो कार को भी सीज किया गया है। गुरूचरण उर्फ मुन्ना कोतवाली ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध पूर्व में 49 मुकदमे दर्ज हैं।
Leave a Reply