ऋषिकेश 17 अक्टूबर। पिछले एक पखवाड़े से श्री सुभाष रामलीला कमेटी बनखंडी पदाधिकारीयो व कमेटी के कलाकारों के बीच चल रहे, कमेटी के चुनाव को लेकर विवाद के चलते आखिरकार गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के चलते आपसी सहमति के आधार पर आगामी 7 नवंबर को आम चुनाव कराए जाने पर सहमती हो गई है।
जिसमें आपसी सहमति से चुनाव होने तक वर्तमान कमेटी से आय व्यय का लेखा-जोखा 7 नवंबर को सभी के समक्ष रखे जाने के साथ कमेटी को भंग किए जाने की घोषणा किए जाने के साथ चुनाव कराने के लिए आठ सदस्यों की कमेटी का गठन भी किया गया है।
उल्लेखनीय की पिछले 15 दिनों से श्री रामलीला कमेटी बनखडी और कमेटी के कलाकारों के मध्य कमेटी के चुनाव कराए जाने को लेकर विवाद हो रहा था, जिसे लेकर कलाकारों ने नगर कोतवाली से लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन भी किया था। लेकिन मामले का समाधान न निकलता देख कल कलाकारों और पूर्व सदस्यों और क्षेत्रवासियों द्वारा गुरुवार को चुनाव की घोषणा कर दी गई थी, इसके बाद पुलिस द्बारा किए गए हस्तक्षेप के चलते दोनों पक्षों को बुलाकर कराए गए समझोता वार्ता में आपसी सहमति से तय किया गया, कि दीपावली के उपरांत 7 नवंबर को चुनाव रामलीला ग्राउंड में ही आम जनता के बीच कराए जाएंगे। जिसके लिए आठ लोगों की चुनाव कमेटी का गठन भी किया गया।
जिसने आपसी सहमति से चुनाव होने तक वर्तमान कमेटी से आय व्यय का लेखा-जोखा 7 नवंबर को सभी के समक्ष रखे जाने के साथ कमेटी को भंग किए जाने की घोषणा की। चुनाव चयन समिति में अशोक थापा, मांगे रामपाल, सतीश पाल, विक्रमसिंह, रोहिताश पाल, राजेश पाल, योगेश कलडा, हरिराम अरोड़ा को चुना गया।
Leave a Reply