ऋषिकेश ,22 अक्टूबर। नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने टिहरी विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता पर जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत हो रहे, नव निर्माण कार्यों में नक्शा पास किए जाने को लेकर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किए जाने के विरोध में मामले को विधानसभा में उठाए जाने के साथ पूरे जनपद में चरण वद्ध तरीके से आंदोलन किए जाने का ऐलान किया है।
यह ऐलान ओम गोपाल रावत ने मंगलवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान करते हुए कहा कि अधिशासी अभियंता सत्ता रुढ दल के दबाव में विपक्षी दल के लोगों द्वारा बनाए जाने में पक्ष पात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास प्राधिकरण पूरी तरह भ्रष्टाचार एवं अवैध रूप से वसूली में लिप्त है जो की भेद भाव तरीके से सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है। ओम गोपाल रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि वह सहायक अभियंता की संपत्ति की सीबीआई से जांच करवा कर सख्त कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कि जांच के लिए विधानसभा में भी मांग उठाई जाएगी, अगर वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी पूरे जिले में चरण वक्त तरीके से आंदोलन करेगी। पत्रकार वार्ता में उत्तम अस्वाल, अनिल रावत, दिनेश सकलानी, मनोज बादशाह, किशोर सिंह रावत, महावीर खरोला आदि भी उपस्थित थे।
Post Views: 1,542
Leave a Reply