Advertisement

डेढ़ वर्ष की बच्ची को चोरी करने वाली महिला हुई गिरफ्तार, पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर सौंपा परिजनों को


ऋषिकेश 27 अक्टूबर। घर से डेढ़ वर्ष की बच्ची को  चोरी करने वाली महिला पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए चन्द घण्टो में गिरफ्तार किया बच्ची को सकुशल बरामद कर वापस उसके परिजनों को सौंप दिया गया । 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि बीती 27 अक्टूबर को संजय पुत्र पडोकी निवासी ग्राम छतईखेरा थाना अजगैल जिला उन्नाव उ0प्र0 हाल पता झुग्गी झोपडी मायाकुण्ड ऋषिकेश जिला देहरादून द्वारा तहरीर के देकर अवगत कराया कि दिनांक 27.10.2024 को मेरी बेटी रिवाशी उम्र डेढ वर्ष को करीब 11.35 बजे अज्ञात महिला द्वारा घर से उठाकर ले गई है। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना ऋषिकेश में संबंधित धाराओ  में मुकदमा दर्ज किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में अलग- अलग टीमे गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा थाना  क्षेत्र में घाटो के आसपास कैमरे देखे गये एवं परिजनो को भी साथ ही रहा चन्दघण्टो में ही 27 अक्टूबर को गठित पुलिस टीम द्वारा त्रिवेणी घाट से नितेश कुमारी पत्नी नीरज पुत्री आशाराम निवासी दानीपुर थाना पिहानी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश उम्र – 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से अपहरण किये हुयी बच्ची रिवांशी को सकुशल बरामद किया गया । बच्ची को सकुशल पाकर बच्ची के परिजनो द्वारा भावुकतापूर्वक सराहना करते हुए देहरादून पुलिस का धन्यवाद किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *