ऋषिकेश 31 अक्टूबर। दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर निगम कार्यालय परिसर एवं राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में ड्रोन के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। यह कार्य आगामी 3 दिन तक किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत यह गतिविधि आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम वायु की शुद्धता एवं गुणवत्ता की सुधार के लिए संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम है।
दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी आदि से होने वाले वायु प्रदूषण से बचने के लिए उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से यह गतिविधि की जा रही है।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अवगत कराया गया है कि इसके अतिरिक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अपने स्तर से स्प्रिंकल मशीन के द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहा एवं भीड़भाड़ वाले स्थान में पानी का छिड़काव किया जा रहा है । यह मशीन लगभग 40 से 50 मीटर की ऊंचाई तक जल को छिड़काव के रूप में फेंकती है जिससे वातावरण के धूल कण एवं अन्य धुंआ आदि को दूर करने में सहायता मिलती है ।
इसके अतिरिक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अपने स्तर से डेंगू रोकथाम के लिए उपयोग में लाई जा रही मशीन के माध्यम से भी नगर की आवासीय कालोनी एवं बाजार क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
उक्त सभी गतिविधियां वायु की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुधार के लिए किए जा रहे हैं। हाल ही मे राष्ट्रीय स्तर पर जारी रिपोर्ट के अनुसार ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता में 40% से अधिक सुधार होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की गतिविधियों को सराहा गया था।
Leave a Reply