31 अक्टूबर। नगर के व्यस्ततम क्षेत्र सिंह द्वार स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना से बैंक के विद्युत सप्लाई पैनल बोर्ड को नुकसान पहुंचा।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार फायर स्टेशन मायापुर को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि हरिद्वार के वस्ततम क्षेत्र सिंह द्वार स्थित शक्ति संस्थान सदन के परिसर में बने पीएनबी बैंक गुरुकुल शाखा के नीचे भूतल में आग लग गई। जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर लीडिंग फायरमैन भगवती प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाते हुए उसे बैंक में पहुंचने से रोका। बताया गया कि आग बैंक परिसर के भूतल में पड़े सूखे पत्ते एवं कबाड़ के ढेर में लगी थी। घटना से बैंक के बिजली सप्लाई पैनल बोर्ड को भी क्षति पहुंची।
Leave a Reply