ऋषिकेश,04नवम्बर । सोमवार की सुबह उत्तरकाशी से ऋषिकेश आ रहा एक ट्रक के नरेंद्र नगर के पास ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें कंडक्टर की मौत हो गई और तीन लोग घायल गए। जबकि ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई,सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान प्रारंभ कर दिया है।
एसडीआरएफ डलवाला के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 3:00 बजे एक ट्रक उत्तरकाशी से ऋषिकेश आ रहा था,कि चौकी प्लास्डा बायपास रोड थाना नरेंद्रनगर के पास ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त
होकर गहरी खाई में गिर गया है जिसमें 01 महिला 2 बच्चे 02 व्यक्ति सवार जो मूल निवासी नेपाल के थे।
महिला बच्चे और ड्राइवर जो ट्रक से कूद गए थे जिनको हल्की छोटे आई है। ट्रक के कंडक्टर को जबकि एसडीआरएफ टीम ढाल वाला द्वारा रेस्क्यू कर सरकारी अस्पताल नरेंद्रनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Post Views: 1,296
Leave a Reply