Advertisement

देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी की जयंती पर कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि


ऋषिकेश 19 नवंबर। रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी जी जयंती मनाई गई ।उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई ।

इस अवसर पर इंदिरा जी के बारे में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं पीसीसी मेंबर जयेंन्द्र चंद रमोला ने कहा कि इंदिरा जी एक ऐसी शख्सियत का नाम है जो किसी परिचय की मोहताज नहीं उनके बारे में कुछ कहना सूरज को दिया दिखाने के बराबर है उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए सैकड़ो योजनाओं को धरातल पर प्रारम्भ किया

इंदिरा गांधी ने आर्थिक सुधार लागू किए, जिनमें बैंकों का राष्ट्रीयकरण प्रमुख था. इससे कमज़ोर वर्गों और किसानों को कम ब्याज़ दर पर लोन मिलने लगा उन्होंने हरित क्रांति की शुरुआत की, जिससे भारत के कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस युद्ध में भारत की जीत के बाद पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंट गया और बांग्लादेश बना उन्होंने 1974 में पोखरण (राजस्थान) में परमाणु परीक्षण किया था इंदिरा जी ने 1967 में चीन के साथ सैन्य संघर्ष का नेतृत्व किया था. इस संघर्ष में भारत ने हिमालय में चीनी घुसपैठ को खदेड़ दिया था.
देश ही नहीं समूचे विश्व में उनको आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है
इंदिरा जी ने एक जनसभा में कहा था कि मेरे खून का एक एक कतरा इस देश की प्रगति के काम आएगा आइये आज उनकी जयंती पर हम सब यह संकल्प लें कि हम भी देश की प्रगति के प्रति ऐसे ही समर्पित हों जैसे कि हमारी महान नेता इंदिरा जी थीं । 

श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, सतीश शर्मा, ललित मोहन मिश्र, ऋषि सिंघल, देवेंद्र प्रजापति, मधु मिश्रा, संजय भारद्वाज, राजेश शाह, रविंद्र भारद्वाज, राजेंद्र कोठारी, मनीष जाटव, हरि नेगी, अशोक शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *