ऋषिकेश 4 दिसंबर। ऋषिकेश बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव प्रक्रिया के तहत बुधवार 4 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल और उनकी जांच की गई, जिसमें अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के 26 दावेदारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष समेत चार दावेदार हैं। जबकि महासचिव पद के लिए आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। हालांकि 7 दिसंबर को नाम वापसी का दिन है। कौन चुनावी मैदान छोड़ता है और कौन डटा रहता है, इस दिन पूरी पिक्चर साफ हो जाएगी।
चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। दोपहर 3 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच कर विभिन्न पदों के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की गई जिसमें अध्यक्ष पद हेतु राजेंद्र सिंह सजवाण, मुकेश शर्मा, अजय सिंह वर्मा, सुनील नवानी, उपाध्यक्ष पद के लिए पुष्कर चंद, अमित अग्रवाल, कुमारी तारा राणा, देवेंद्र प्रसाद सेमवाल, नरेंद्र सिंह रांगड़, महासचिव पद हेतु राज कौशिक, अजय कुमार ठाकुर, कपिल शर्मा, शैलेंद्र सेमवाल, रोहित गुप्ता, मनीष कुमार बिजलवाण, आरती, भूपेंद्र कुकरेती, पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए तनुज कुमार सिंह, मोहित कुमार शर्मा, कुमारी अंजू जबकि कोषाध्यक्ष पद हेतु कुलदीप सिंह, मनीष राजपाल, अमित कुकरेती और ऑडिटर पद के लिए यशपाल गंगावत, कमलेश कुमार हैं। सचिव पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार प्रदीप कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, लिहाजा उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
Leave a Reply