ऋषिकेश 10 दिसंबर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे भारतवर्ष में हिंदू सगठनों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी संत समाज व हिंदू संगठनो ने आक्रोश रैली निकाली और उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
मंगलवार को भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण से अखिल भारतीय संघ समिति और हिंदू संगठनों ने
एक विशाल रैली निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया।जो कि भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजारों मार्गो से होती हुई त्रिवेणी घाट पर पहुंच कर समाप्त हुई, जहां उप जिलाधिकारी को भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया।
जिसमें मांग की गई कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए और सुनिश्चित करें कि संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के माध्यम से वह बांग्लादेश सरकार की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए, और यह भी सुनिश्चित करें कि भारत सरकार बांग्लादेश पर दबाव बनाकर अल्पसंख्यकों के विरुद्ध किए जा रहे हैं हमले में मारे गए अल्पसंख्यकों को निष्पक्ष रूप से न्याय दिलाए।
आक्रोश रैली के त्रिवेणी घाट पर पहुंचने पर मौजूद संतों ने कहा कि भारत के लोगों को बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए एक होने की आवश्यकता है, यदि हिंदू बटेगा तो देश कटेगा जिसका ताजा उदाहरण पाकिस्तान और बांग्लादेश है, जहां बांग्लादेश अलग होने के बाद उन्हें भोजन करने वाले लोगों को ही काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशी शक्तियों के प्रभाव में आज बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं व उनके मंदिरों पर हमले कर मुस्लिम समाज के मंदिरों को तोडा़ जा रहा है, वही वही हिंदुओं की भी नीरस नृशंस हत्याएं की जा रही है। इस प्रकार की घटनाओं को देखकर यदि अभी भी हिन्दू नहीं जागा तो भारत में भी एक दिन बहुसंख्यक हिन्दु अल्पसंख्यक हो जाएगा, और उनकी भी भारत में हत्याएं की जाएगीं। इसलिए अभी हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Post Views: 1,696
Leave a Reply