Advertisement

भाजपा और कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने ऋषिकेश नगर निगम के लिए मेयर व पार्षदों के चयन को लेकर करी रायशुमारी


ऋषिकेश, 19 दिसंबर।  ‌ऋषिकेश नगर निगम‌ के होने वाले संभावित चुनाव के मध्य नजर भारतीय जनता पार्टी ‌और कांग्रेस के पर्यवेक्षकों द्वारा मेयर व पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों के आवेदन पत्र के आधार पर पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। 
गुरुवार को भाजपा पार्टी की ओर से आए  पर्यवेक्षक केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल,‌दान सिंह रावत श्याम डोभाल,‌ चमन सिंह, ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मेयर व पार्षद पदों के उम्मीदवारों के बारे में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान भाजपा पर्यवेक्षकों ने बताया कि पार्टी को अभी तक मेयर पद पर 15 और पार्षद पद के लिए 123 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनके सबंध मिली कार्यकर्ताओं की राय को हाई कमान को सोंपा जाएगा। जो की नाम को फाइनल करेंगे। पर्यवेक्षकों का मानना था कि 26 जनवरी तक प्रदेश में नगर निगम स्थानीय निकय नगर पंचायत के चुनाव करवा लिए जाएंगे, जिसके चलते पार्टी ने अपनी तैयारीयां प्रारंभ कर दी है। वही नगर निगम चुनाव में मेयर और पार्षदों के समर्थक काफी संख्या में पार्टी कार्यालय पहुंचे थे।
इसी कड़ी में कांग्रेस की ओर से महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ऋषिकेश राकेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव के संबंध में आज देहरादून रोड स्थित “एक वेडिंग पॉइंट में पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं जिला देहरादून प्रभारी  प्रकाश जोशी महानगर कांग्रेस ऋषिकेश के संगठन से जुड़े समस्त पदाधिकारीयों एवं कांग्रेसजनों तथा मेयर/पार्षद प्रत्याशियों के साथ “निकाय चुनाव” तैयारियों को लेकर क्रमवार एक एक आवेदक से संवाद किया तथा सभी मेयर/पार्षद प्रत्याशियों से बैठक की और वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भी रायशुमारी की ।साथ ही बाद में सभी वार्डो के अध्यक्ष एवं प्रभारियों के साथ भी आगामी चुनाव सम्बंधित तैयारियों के बारे में चर्चा की ।आज की बैठक में मेयर पद के 9 एवं पार्षद पद के 87 लोगों ने आज अपनी दावेदारी प्रस्तुत की और जिला प्रभारी के सम्मुख अपने बात रखी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *