ऋषिकेश , 19 दिसंबर । विगत 16 दिसंबर को संपन्न हुए बार एसोसिएशन ऋषिकेश के शांति पूर्ण चुनाव में के बाद संगठन के नवनिर्वाचित शाहिद पूरी कार्यकारिणी को मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार सिंह चौधरी ने गुरुवार को एक समारोह के बीच शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय की बार एसोसिएशन ऋषिकेश की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण 18वी बार, व महासचिव पर शैलेन्द्र सेमवाल निर्वाचित हुए थे।
कोर्ट परिसर में आयोजित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार सिंह चौधरी व राजीव खेड़ा नए संयुक्त रूप से शपथ दिलाते हुए पूरी कर्यकारिणी को अपने कार्य के प्रति ईमान दारी से कार्य करने की प्रेरणा दी , चुनाव के दौरान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण , उपाध्यक्ष पद पर कुमारी तारा राणा , महासचिव पद पर शैलेंद्र सेमवाल , सह सचिव पद पर प्रदीप ठाकुर और कोषाध्यक्ष पद पर कुलदीप रावत निर्विरोध चुने गए थे।
वहीं पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अंजू ने इसी के साथ ऑडिटर पद पर कमलेश विजई हुई थी।
इसी के साथ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ऋषि कुमार अंथवाल, नरेश कुमार शर्मा, राघवेंद्र भटनागर, पवन शर्मा को चुना गया था। जिन्हें आज शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र सजवान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया की जो विश्वास उन्होंने उन पर व्यक्त किया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सभी अधिवक्ता मौजूद थे ।
Post Views: 1,330
Leave a Reply