Advertisement

ऋषिकेश के पत्रकारों को सरस्वती शिशु  विद्या मंदिर ने किया सम्मानित, पत्रकारिता देश के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और समाज का आईना  -विनोद रावत


ऋषिकेश, 19 दिसंबर । जाती राम अग्रवाल सरस्वती शिशु  विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान नगर के पत्रकारों को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ने  सम्मानित किया।
गुरुवार को रेलवे रोड स्थित जाती राम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर द्वारा  पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री, संरक्षक बिक्रम सिंह, मुख्य वक्ता सह प्रदेश निरीक्षक विनोद रावत, व्यवस्थापक दीपक तायल, अध्यक्ष हर गोपाल अग्रवाल, सह व्यवस्थापक शैलेंद्र अग्रवाल, सदस्य जितेंद्र आंनद, अतुल जैन, अभिनव कुमार, प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल, राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री व संरक्षक बिक्रम सिंह ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ने ऋषिकेश के प्रधानाचार्य, व्यवस्थापक, अध्यक्ष, शिक्षक शिक्षिकाओं व अन्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा पत्रकारों को जो सम्मान दिया गया वह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिरों में बच्चों को संस्कारवान शिक्षा दी जाती है। कहा कि सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर के शिक्षक शिक्षिकाएं कड़ी मेहनत से छात्र-छात्राओं को पढ़ते हैं और उनकी ही मेहनत से ही छात्र छात्राएं प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सबसे आगे रहते हैं।
इस दौरान उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए वर्तमान समय की पत्रकारिता  के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में  पत्रकारिता करना बहुत आसान है क्योंकि आज डिजिटल युग है। पत्रकारिता  आज से ही नहीं अनादि काल से की जा रही है जिसमें सबसे पहले समाचारों के आदान-प्रदान में नारद जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसके पश्चात महाभारत काल में संजय ने युद्ध का सीधा आंखों देखा प्रसारण भी किया।
मुख्य वक्ता सह प्रदेश निरीक्षक विनोद रावत ने कहा कि जब हम किसी भी कार्यक्रम को करते हैं। उसका कोई न कोई उद्देश्य होता है। कहा कि हमारी शिक्षा जितनी सुदृढ़ होगी वह उतनी उत्तम होगी। उन्होंने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को कई महापुरुष के बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि 
पत्रकारिता लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ-साथ समाज का आईना भी होते हैं। इसलिए  सभी छात्र छात्राओं को अपनी पढाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि आगे चलकर आप लोग ही डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, प्रोफेसर, अफसर, सैन्य अधिकारी सहित अन्य अन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा करोगे।
इस अवसर पर पत्रकार राजेश शर्मा, जितेंद्र चमोली, मनोज रौतेला, आलोक पंवार, जय कुमार तिवारी, सुदीप पंच भैया, विनय पांडे, राजेंद्र भंडारी, सूरजमणी सिलस्वाल, रजनीश, दिनेश सिंह सुरियाल, विनीता, रेखा भंडारी, मनोहर काला, मनीष अग्रवाल, राव शाहजाद, राव रशीद, हरीश भट्ट, अमित कंडियाल, रणवीर सिंह, सागर रस्तोगी, संजय सिंह, रजत प्रताप सिंह, दीपक सेमवाल, राजीव सिंह, गणेश रयाल, पंकज सिंह, दुर्गेश मिश्रा आदि पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल, राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय , अपर्णा,निशा, मनमोहन, दिगम्बर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजू शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *