ऋषिकेश ,20 दिसम्बर । ऋषिकेश के लकड़घाट स्थित 26 एम एलडी के एसटी पी प्लांट में लगे एक क्लोरीन सिलेंडर के लीकेज होने पर प्लांट के कर्मचारी व स्थानीय नागरिकों में खलबली मच गई। जिसकी सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने लीकेज गैस के सिलेंडर को अपने कब्जे में लेकर पानी के टैंक में डाल दिया।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि शुक्रवार को उनकी टीम को सूचना मिली कि प्लांट में गैस रिसाव हो रहा है, जिसकी सूचना पर फायर सर्विस ऋषिकेश से एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और लक्कड़घाट के पास 26 एम एल डी ,एसटीपी प्लांट में लगा हुआ क्लोरीन गैस के सिलेंडर में रिसाव हो रहा है।
उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एक, एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। साथ ही वाहिनी मुख्यालय से रेस्क्यू टीम भी मौके के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीक हो रहा था। मौके पर मौजूद फायर सर्विस, एसडीआरएफ व प्लांट के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गैस रिसाव पर काबू पाया। किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। लीक सिलिंडर को हाइड्रा की मदद से पानी के टैंक में डाल दिया गया।
Post Views: 1,365
Leave a Reply