ऋषिकेश, 22 दिसंबर । बैराज कालोनी में उस समय लोगों में भगदड़ मच गई जब बैराज के पुल से होते हुए एक हाथी कॉलोनी में आ घुसा, और उसने एक युवक को अपनी सुंड की चपेट में लेकर पटक दिया। जिसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को लगभग 4:00 बजे एक हाथी बैराज के पुल से होता हुआ बैराज कॉलोनी में आ घुसा, इसके बाद कॉलोनी के लोगों में भगदड़ मच गई, इस बीच हाथी ने एक युवक को अपनी सूंड की चपेट में ले लिया, और उसे दूर पटक दिया। और हाथी आगे मीरा बहन की कुटिया से होते हुए जंगल में निकल गया। इसके बाद घायल युवक को लोगों ने राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा। लेकिन युवक के गूंगा और बहरा होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Post Views: 1,918
Leave a Reply