ऋषिकेश 23 दिसंबर। ऋषिकेश से सटे मुनि की रेती स्थित स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज में प्राचार्य का पदभार संभालते ही नवनियुक्त डॉ जगमोहन भटनागर ने कलिंगा विश्वविद्यालय भुवनेश्वर उड़ीसा में प्रतिभाग करने के लिए नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयी योग खेल प्रतियोगिता में चयनित विजेता टीम पुरुष वर्ग, महिला वर्ग को रवाना किया।
मुनि की रेती स्थित स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ जगमोहन भटनागर ने बताया कि नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयी योग खेल प्रतियोगिता में चयनित विजेता टीम पुरुष वर्ग, महिला वर्ग, स्वामी पूणानंद डिग्री कॉलेज की ओर से 24 दिसंबर को कलिंगा विश्वविद्यालय भुवनेश्वर उड़ीसा में प्रतिभाग करेंगे।
जिसके लिए बीती 22 दिसंबर को राहुल आदर्श दिव्यांश संजना शिदारी निकिता कोच अजय राणाकोटी और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रभुनाथ कुमार के साथ कलिंगा विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में ऑल इंडिया योगासन नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए रवाना हुए हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रतन कुमार श्रीवास्तव योग विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर दीक्षा पोरवाल उपासना कश्यप तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद थे। जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
बताते चले की नवनियुक्त प्राचार्य डॉ जगमोहन भटनागर को शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्षो से अधिक का अनुभव है इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय एवं विद्यालय शिक्षा संस्थानों में अपना योगदान दिया है उनके इस अनुभवों का लाभ यहाँ के विद्यार्थियों को भी प्राप्त होगा।
Leave a Reply