ऋषिकेश 26 दिसबर । नगर निकाय चुनावों की तिथि निर्धारित होते ही उत्तराखंड में प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्रों में घूम-घूम कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार शंभू पासवान ने बैठके करना शुरू कर दिया है। जिन्हें सभी वार्ड में भारी समर्थन मिल रहा है
इसी कड़ी में तीर्थ नगरी कहे जाने वाले नगर निगम ऋषिकेश में भी भारतीय जनता पार्टी से मेयर पद के लिए 15 लोग और पार्षद पद की तैयारी कर रहे करीब 123 लोगों ने नगर निगम ऋषिकेश के लिए दावेदारी ठोकी है। इसके अलावा कांग्रेस से भी नगर निगम ऋषिकेश से महापौर के लिए 9 दावेदार के अलावा पार्षद पद के लिए 87 दावेदारों ने 40 वार्डों के लिए आवेदन कांग्रेस पार्टी में दिया है।
नगर निगम ऋषिकेश के लिए भाजपा से टिकट मांगने वालों की लाइन लंबी होती जा रही है। जिसमें भाजपा से टिकट की दावेदारी करने मैं शंभू पासवान ने भी कोई कोर कसर नही छोड़ रखी है। भाजपा से टिकट मांग रहे दावेदार प्रत्याशी शंभू पासवान ने भी टिकट की दावेदारी के लिए लगातार नगर में घूम-घूम कर समूह में बैठके कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील शुरू कर दी है। तो वही उत्तराखंड सूबे के दो-दो मंत्रियों का सीधा आशीर्वाद लेने का दावा भी करते नजर आ रहे हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शंभू पासवान ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है।
इधर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव पदाधिकारी व संगठन में लगातार प्रत्याशियों के चयन को लेकर लगातार बैठकों और राय शुमारियों का दौर चल रहा है। जिसके चलते एक-दो दिन के अदर भाजपा से मेयर पद के चयन का रास्ता साफ हो जाएगा।
Leave a Reply