भाजपा नेता ने अपने समर्थकों के साथ विधायक के घर ओर दफ्तर पर करी बंदूकों से फायरिंग, विधायक भी बंदूक लेकर दौड़े, विधायक समर्थकों के साथ की मारपीट, सोशल मीडिया पर हुई वीडियो वायरल,
ऋषिकेश रुड़की 26 जनवरी। रुड़की के समीप खानपुर में वहां के स्थानीय विधायक उमेश शर्मा और भाजपा से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन में लगातार तनातनी के चलते मामला अब बंदूकों से गोली चलाने का भी आ गया है।
भाजपा नेता प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच तनातनी का दौर रविवार को भी जारी रहा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के रूडकी स्थित दफ्तर पर पहुंच गए, जहां विधायक समर्थकों और प्रणव सिंह समर्थकों में मारपीट हो गई। इसके बाद प्रणव सिंह की ओर से फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच हालात को संभाला। इससे पहले भी दोनों पक्षों में कहासुनी और तनातनी हो चुकी है। इसके पश्चात एक वीडियो और वायरल हुआ है जिसमें खानपुर के विधायक उमेश शर्मा भी हाथ में पिस्टल लेकर दनदनाते हुए जा रहे हैं। जिसको लेकर उनके समर्थकों और मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर शांत होकर उनको रोक लिया गया।
Leave a Reply