Advertisement

दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के साथ ही बसंतोत्सव महोत्सव 2025 का हुआ समापन, पंजाब के दीपक पहलवान बने बसंत केसरी, पूर्व मुख्यमंत्री रहे मौजूद 


ऋषिकेश 4 फरवरी। दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के साथ ही बसंतोत्सव महोत्सव 2025 का भी समापन हो गया ।    

मंगलवार को दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत  के द्वारा पहलवानों के बीच हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया गया।कुश्ती का कुशल संचालन रैफरी रामप्रसाद भारद्वाज,चरण पहलवान,राम प्रकाश ठेकेदार ,भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज,नगेन्द्र सिंह ने किया।

पहलवानों में दिल्ली से घोलला, देहरादून से शुभम्, देवबंद से शमशाद, हरिद्वार से मनसा, प्रताप हरियाणा, साजिद रुड़की, जितेश ऋषिकेश, सुमित दिल्ली,परमजीत पानीपत, उमेश कुमार दिल्ली,दीपक पंजाब से आए और ऐतिहासिक कुश्ती का प्रदर्शन किया।

फाइनल कुश्ती बसंत केसरी में उमेश कुमार दिल्ली और पंजाब के दीपक पहलवान के बीच हुई, जिसमें दीपक ने उमेश कुमार को पराजित किया।विजयी हुए दीपक को गदा एवं पुरस्कार राशि देकर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सम्मानित किया। इसके साथ ही मेला समिति के अध्यक्ष दीप शर्मा ने बसंत महोत्सव 2025 के समाप्ति की घोषणा की।            

दंगल कार्यक्रम के समापन पर हर्षवर्धन शर्मा, दीप शर्मा, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, राकेश सिंह एडवोकेट, रामकृपाल गौतम,गोविंद रावत, डीबीपीएस रावत राजेंद्र बिष्ट, देवदत्त शर्मा राजू,हर्षवर्धन रावत, रंजन अंथवाल, सत्य प्रसाद ममगाईं, जयप्रकाश ठेकेदार, राम प्रकाश, दीपक भारद्वाज नागेंद्र सिंह, अभिषेक शर्मा , विवेक शर्मा, शुभम् शर्मा,आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!