ऋषिकेश 4 फरवरी। दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के साथ ही बसंतोत्सव महोत्सव 2025 का भी समापन हो गया ।
मंगलवार को दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा पहलवानों के बीच हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया गया।कुश्ती का कुशल संचालन रैफरी रामप्रसाद भारद्वाज,चरण पहलवान,राम प्रकाश ठेकेदार ,भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज,नगेन्द्र सिंह ने किया।
पहलवानों में दिल्ली से घोलला, देहरादून से शुभम्, देवबंद से शमशाद, हरिद्वार से मनसा, प्रताप हरियाणा, साजिद रुड़की, जितेश ऋषिकेश, सुमित दिल्ली,परमजीत पानीपत, उमेश कुमार दिल्ली,दीपक पंजाब से आए और ऐतिहासिक कुश्ती का प्रदर्शन किया।
फाइनल कुश्ती बसंत केसरी में उमेश कुमार दिल्ली और पंजाब के दीपक पहलवान के बीच हुई, जिसमें दीपक ने उमेश कुमार को पराजित किया।विजयी हुए दीपक को गदा एवं पुरस्कार राशि देकर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सम्मानित किया। इसके साथ ही मेला समिति के अध्यक्ष दीप शर्मा ने बसंत महोत्सव 2025 के समाप्ति की घोषणा की।
Leave a Reply