Advertisement

लक्ष्मण झूला के श्री राम जगन्नाथ मंदिर के महंत रविंद्र दास को दिगंबर अखाड़े ने किया महामंडलेश्वर पद पर सुशोभित,  श्री महंत हरिचरण दास ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में किया विधिवत रूप से पट्टअभिषेक 


ऋषिकेश 6 फरवरी। ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र के श्री राम जगन्नाथ मंदिर के महंत श्री रविंद्र दास को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के पावन अवसर पर श्री दिगंबर अखाड़े ने महामंडलेश्वर पद पर सुशोभित किया गया है।श्री महंत हरिचरण दास ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में श्री रविंद्र दास का विधिवत रूप से पट्टअभिषेक किया गया। जिससे उनके भक्तों में हर्षोल्लास छा गया। 

 इस पट्टअभिषेक के अवसर पर श्री दिगंबर अखाड़े के अध्यक्ष श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर वैष्णवदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म व रामानंद संप्रदाय में इस दिव्य महाकुंभ में युवाओं को बैरागय धारण करके सनातन धर्म ओर राष्ट्रहित से समाज की सेवा करनी चाहिए जिससे वैदिक सनातन धर्म की ध्वजा सदैव विश्व पटेल पर विद्यमान रहे । 

इस मौके पर अखाड़े के महासचिव श्री बलराम दास ने भी  युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति को समझ करके विश्व पटल पर स्थापित करें।

इस अवसर पर श्री दिगंबर अखाड़ा,श्री निर्मोही अखाड़ा,श्री निरंजनी अखाड़ा और चतुरसंप्रदाय के सभी श्री महंत और अध्यक्षों ने श्री रविंद्र दास से अपेक्षा की है कि वह धर्म व अखाड़े की मर्यादा के साथ चल करके समाज हित का कार्य करेंगे।

इस मौके पर दिगंबर निर्मोही और निरंजनी अखाड़े के सभी संत और महंत उपस्थित थे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!