ऋषिकेश 12 फरवरी। तीर्थ नगरी ऋषिकेश क्षेत्र के आसपास मुनि की रेती आदि पर्यटन स्थलों पर अवैध स्मैक की तस्करी कर युवा पीढ़ी व पर्यटकों को नशे की गर्त में झोंकने वाले एक स्मैक तस्कर को टिहरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल ने बताया कि बुधवार 12 फरवरी को पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा प्रात: कालीन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति सुंदर पुत्र स्व0 ब्रह्म सिंह निवासी कस्बा रामराज थाना बहसूमा जनपद मेरठ हाल पता इंदिरा नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष को समय 8:30 बजे प्रात: अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये मुनि की रेती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। सुंदर के कब्जे से करीब 215 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल फोन वीवो कंपनी का बरामद हुआ हैं। सुंदर के विरुद्ध पुलिस द्वारा संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
सुंदर को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । सुंदर ने पूछताछ पर पुलिस को बताया है कि वह मुजफ्फरनगर से यह स्मैक लाया है जिसे वह ऋषिकेश व मुनिकीरेती क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों को बेचने की फिराक में था । पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है ।
इस परिपेक्ष में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस टीम को 30,000 हजार रुपये नगद पुरुस्कार की घोषणा की है ।
Leave a Reply