ऋषिकेश 18 फरवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद के वांछित /मफ़रूर / हिस्ट्रीशीटर की धर पकड़ के लिए निर्देशित किया गया है, इसी कड़ी में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर में दिशा निर्देशन में थाना देवप्रयाग व CIU की संयुक्त टीम के द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों शिवम् पुत्र श्री मदन पाल नि 0 thdc कॉलोनी योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश उम्र 26 वर्ष, और कुणाल जाटव पुत्र श्री राकेश कुमार नि 0 मकान न 0, 30, जीवनी मार्ग पुरानी सब्जी मंडी ऋषिकेश जनपद देहरादून, उम्र 27 वर्ष को चन्द्र भागा पुल के पास सुमन पार्क ढालवाला से गिरफ्तार किया गया।
दोनों के विरुद्ध थाना देवप्रयाग में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमें चल रहे है। पुलिस द्वारा दोनो को देहरादून कोर्ट में पेश किया जाएगा। एस एस पी द्वारा पुलिस टीम को 2500_2500रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।
Leave a Reply