ऋषिकेश 20 फरवरी। नगर निगम सभागार में नगर निगम द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विभागों से अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं संस्थाएं उपस्थित रहे कार्यशाला में नगर निगम के महापौर शंभू पासवान द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस मौके पर महापौर शंभू पासवान ने तंबाकू नियंत्रण के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया इसके लिए प्रत्येक विभाग के अधिकारियों एवं प्रत्येक विद्यालयों से तंबाकू नियंत्रण के लिए अभियान चलाने को कहा गया तथा तंबाकू नियंत्रण की सफलता के लिए जन जागरूकता को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया तंबाकू व्यक्तिगत जीवन के लिए एवं पारिवारिक जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है इस अवसर पर नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी,सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार,रमेश सिंह रावत,वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार,प्रमोद कुमार, मीनाक्षी मैठानी, कविता ध्यानी, सत्य प्रकाश बडोनी,ममता,अवधेश ,अनिल सरोजिनी थपलियाल, नितिन सक्सेना, राजू शर्मा ,कविता शाह, सुजीत यादव आदि मौजूद थे।
Leave a Reply