Advertisement

अवैध शराब की तस्करी करते 06 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,


ऋषिकेश 25 फरवरी। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री करने वाले अलग- अलग स्थानो से 06 लोगों को अवैध शराब तस्करी/विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है

इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा सोमवार 24 फरवरी को पुलिस टीम द्वारा ऋषिकेश के अलग –अलग स्थानो से 06 लोग 1:शैलेन्द्र कुमार पटेल पुत्र कनक पटेल निवासी 419 आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 49 वर्ष,
2-अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र श्री श्यामलाल निवासी – बापूग्राम गली न0 01 IDPL थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र -59 बर्ष,
3- अभियुक्त हैप्पी जाटव पुत्र पुत्र राजेश जाटव निवासी –गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी ऋषिकेश जिला देहरादून उम्र -19 बर्ष,
4-अभियुक्त लाल बहादूर पुत्र गणेश साहनी निवासी गली न0 22 चद्रेश्वरनगर ऋषिकेश उम्र -33 बर्ष,
5- अभियुक्त कामेन्द्र पुत्र स्व0 नत्थु सिह निवासी –गली न0 16 के पास चंद्रेश्वर मंदिर मार्ग चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश दे0दून उम्र- 25 वर्ष,
6-अभियुक्त विक्रान्त चौहान पुत्र श्री रविन्द्र सिह चौहान निवासी –सोमेश्वर मंदिर रोड म0न0 143/1गंगानगर गली न0 11 ऋषिकेश उम्र- 30 वर्ष
को अलग – अलग अवैध शराब की तस्करी व विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से 1- 36 पव्वे MC DOWELLS NO WHISKY अंग्रेजी शराब (अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार के कब्जे से)
2- 51 ट्रेटा पाउच माल्टा देशी मसालेदार शराब माल्टा (अभियुक्त सुशील कुमार के कब्जे से )
3- 58 ट्रेटा पैक माल्टा देशी मसालेदार (अभियुक्त हैप्पी जाटव के कब्जे से*
4- 33 ट्रेटा पैक माल्टा देशी मसालेदार शराब माल्टा य(अभियुक्त लाल बहादुर के कब्जे से)
5- 40 ट्रेटा पैक माल्टा देशी शराब वाहन संख्या – UK14J-9554 स्कूटी (अभियुक्त कामेन्द्र के कब्जे से)
6- 16 पव्वे IMPERIAL BLUE व 04 पव्वे MC DOWELLS NO WHISKY अंग्रेजी शराब (अभियुक्त विक्रान्त चौहान के कब्जे से)
इनके विरुद्ध पुलिस द्वारा अलग –अलग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *