ऋषिकेश 14 मार्च। ऋषिकेश से सटे थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत होली के रोज गंगा नहाने आए दोस्तों के ग्रुप में उस समय मातम पसर गया जब उनके एक साथी की गंगा में नहाते समय गंगा में डूबने से मौत हो गई।
एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर कुछ युवक नीम बीच में गंगा नहाने गए थे। इस दौरान संदीप थापा 21 वर्ष पुत्र प्रकाश थापा निवासी घुगतानी तल्ली तपोवन गंगा में डूब गया। उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के डीप डाइवर अनूप सिंह ने करी 25 फीट गहराई में जाकर युवक का शव बरामद कर लिया। शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
Leave a Reply