सेवा सुशासन के तीन वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने धामी सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां को बताया, यूसीसी,धर्मांतरण व अन्य कार्रवाई से लव और लैंड जिहाद पर लगा विराम: विनोद सुयाल 


ऋषिकेश 21 मार्च। उत्तराखंड राज्य में भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में धामी सरकार की 3 साल में हुई महत्वपूर्ण उपलब्धियां को गिनाया गया।

शुक्रवार को भाजपा के ऋषिकेश जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकार को संबोधित करते हुए विनोद सुयाल ने बताया कि प्रदेश में धामी सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता को लागू करके एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस  निर्णय की पहल को न केवल राज्य में, बल्कि पूरे देश में सराहा गया।
उन्होंने बताया कि धामी सरकार ने राज्य की भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हए
भूमि मुक्तिकरण और लैंड जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर 144,500 एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इसके साथ ही, भू कानून को और भी सख्त किया गया, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि भूमि का बाहरी व्यक्तियों द्वारा कब्जा न हो सके।
धामी सरकार ने महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण लागू किया, जिससे उन्हें सरकारी सेवा में समान अवसर मिले। इसके अलावा, वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान और दिव्यांग पेंशन योजना की राशि में वृद्धि की गई, जिससे राज्य के वृद्धजन और विकलांग व्यक्तियों को और अधिक सहायता प्राप्त हो सके।धामी सरकार ने राज्य के आर्थिक विकास के लिए 20,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर प्रदान किया गया। धामी सरकार ने राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षण देने के लिए चारधाम सर्किट में मंदिरों और गुरुद्वारों का भौतिक ढांचा और परिवहन सुविधाओं का विस्तार किया  कुमायूं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने के लिए मानसखण्ड मंदिर माला मिशन की शुरुआत की गई। 
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि धामी सरकार ने भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त एप-1064 की शुरुआत की गई।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत 241 छात्रों को ₹33 लाख 52 हजार की छात्रवृत्ति दी गई है। इसके अलावा, पीएचडी करने वाले मेधावी छात्रों को प्रतिमाह ₹5000 की छात्रवृत्ति देने की योजना भी बनाई गई है, जिससे राज्य में उच्च शिक्षा के स्तर को बढ़ावा मिले।
उन्होंने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। इन खेलों के सफल आयोजन से देशभर में उत्तराखंड ने बड़ी ख्याति अर्जित की है।   
देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा की राह आसान बनाने के लिए इन तीन वर्षो में ऑलवेदर रोड़ का निर्माण पूरा हुआ है। जिससे चारधाम आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की आवागमन की राह सरल हुई है। आवागमन के लिए सड़क बनने से यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे स्थानीय लोगों भी लिए स्वरोजगार के और अवसर मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा को सरल बनाने के लिए रोपवे की स्वीकृति दी है। जिसमें से 4081.28 करोड़ से सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी और 2730.13 से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किमी रोपवे का निर्माण किया जाएगा। जिससे बुजुर्गों से लेकर अन्य तीर्थ यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। 
पत्रकार वार्ता में  जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ीयाल, जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट, दीपक धमीजा बृजेश शर्मा, पुष्पा ध्यानी, नीलम चमोली आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *