ऋषिकेश 22 मार्च। गुमानीवाला में महिला पतंजलि योगपीठ की ऋषिकेश प्रभारी सुनीता खंडूरी के नेतृत्व में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पतंजलि योगपीठ की उत्तराखंड राज्य प्रभारी सीमा जोहर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही ।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए योग की विशेषताओं से अवगत कराया और बताया कि योग के द्वारा हम अपने जीवन को किस प्रकार संवार सकते हैं । इसके साथ ही उन्होंने कुछ घरेलू नुस्खे भी महिलाओं को बताएं जिनके उपयोग से महिलाएं एलोपैथिक दवाइयां से दूर रहकर घरेलू औषधियां से ही अपना इलाज कर सकती है l उन्होंने कहा कि अधिकतर औषधि हमारे घर के बगीचे में ही मिल जाती हैं लेकिन जानकारी के अभाव में हम उनका सही उपयोग नहीं कर पाते। इस अवसर पर महिला पतंजलि योगपीठ की ऋषिकेश प्रभारी सुनीता खण्डूरी ने सभी उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त किया और योग को अपने दिनचर्या में अवश्य शामिल करने के लिए प्रेरित भी किया । इस अवसर पर हरविंदर कालरा,रजनी धीमान, नीलम चमोली, उषा रौतेला, संगीता पंत, अंजू गर्ग, शिवम, सरस्वती, नीतू बिष्ट, सहित बहुत अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित रही
Leave a Reply