राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी, रुषाफार्म गुमानीवाला के वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित होने पर आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत 


ऋषिकेश 29 मार्च। राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी,  के वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित होने के आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। 

शनिवार को रुसा फॉर्म गुमानीवाला में स्थित राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी के वार्षिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित होने पर मेधावी छात्र को पुरस्कार करने का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शंभू प्रसाद सती, संतोष पांथरी, विद्यालय के निदेशक  राजेंद्र प्रसाद पांडे, अभिभावक अध्यापक संघ की अध्यक्षा मनीषा गौड ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक विक्रम वर्मा के द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए स्कूल की प्रतिबध्दता की प्रशंसा की गई। समारोह की शुरूआत विद्यालय के संस्थापक  दर्शन लाल उनियाल  एवं प्रधानाचार्य  योगेश्वर प्रसाद सेमवाल  के स्वागत भाषण  से हुई। जिन्होंने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिये बधाई दी और शिक्षकों और अभिभावकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। परीक्षा प्रभारी श्री मोहन नेगी के द्वारा वार्षिक परीक्षा-2025 के परिणाम की घोषणा की।

छात्रों को वार्षिक परीक्षाफल वितरित किए गए और विभिन्न विषयों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए। जिसमें  संतोष पांथरी  के द्वारा प्री-प्राइमरी, प्राइमरी और जूनियर कक्षाओं से प्रथम आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार धनराशि दी गई। 

जिनमे जूनियर लेवल पर  ₹2100 जबकि प्राइमरी एवं प्री प्राइमरी लेवल पर ₹1100 पुरस्कार राशि वितरित कर सम्मानित किया गया और साथ ही विद्यालय परिवार को एक इनवर्टर देने करने की घोषणा की। इस मौके पर सभी सम्मानित अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *