भाजपा के 46वें वर्ष में प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण के साथ मिष्ठान खिलाकर मनाया स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया श्रमदान 


ऋषिकेश 06 अप्रैल।  भारतीय जनता पार्टी के 46वें वर्ष में प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रमदान किया। तो वहीं ध्वजारोहण के साथ कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। 

त्रिवेणी घाट स्थित स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय विधयक अग्रवाल ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी आज 45वां स्‍थापना दिवस मना रही है। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना आज ही के दिन (6 अप्रैल) वर्ष 1980 में हुई थी। इससे पहले यह भारतीय जन संघ के नाम से जाना जाता था, जिसकी स्‍थापना साल 1951 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी।

इस मौके पर पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने भी अपने परिवार संग घर की छत पर पार्टी का ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बनाने की गौरवशाली यात्रा में अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता को मैं सादर नमन करती हूँ।

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ऋषिकेश में समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर अपना 46वा स्थापना दिवस मनाया गया।समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया।

इस दौरान राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा द्वारा एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का ध्वजारोहण करके संगठन की विचारधार को लोगों तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 46 वर्षों से राष्ट्रभक्ति और अंत्योदय की भावना को आत्मसात करते हुए लगातार देश हित के लिए कार्य करती आई है और इसको आगे बढ़ाना ही हमारा और हमारी सरकार का लक्ष्य है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *