ऋषिकेश 12 अप्रैल। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर देवप्रयाग और कीर्तिनगर के बीच एक थार कार के दुर्घटनाग्रस्त हो कर अलकनंदा नदी में गिरने की सूचना आ रही है। कार में कुल छह लोग सवार थे। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जिसमें एक महिला को गंभीर अवस्था में रेस्क्यू कर लिया गया है तो वही अन्य 5 लोगों की मौत हो जाने के कारण उनके शवों को क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाल दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह छह सदस्य थार कार में सवार होकर शादी समारोह हेतु गौचर जा रहे थे। जो कि थार कार दुर्घटनाग्रस्त हो कर अलकनंदा नदी में गिर गई। जिसमें पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसमें मृतकों के नाम इस प्रकार है–
1 सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद
2 मीनू पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद
3 सुजल पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
4 नुक्कू पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
5 आदित्य पुत्र मदन निवासी रुड़की
घायल महिला
अनिता w,/o मदन निवासी रुड़की
दुर्घटना की सूचना पर एस डी आर एफ श्रीनगर , देवप्रयाग पुलिस, मौके पर पहुंच गई।
Leave a Reply