Advertisement

ऋषिकेश पहुंच गंगा सम्मान यात्रा का हुआ समापन, माँ गंगा की सफाई के नाम पर हर साल करोड़ो रूपये की हो रही खुली लूट: हरीश रावत 


ऋषिकेश 19 अप्रैल। पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत की मुखवा गंगोत्री से प्रारम्भ होकर गंगा सम्मान यात्रा अपने अंतिम चरण में समापन ऋषिकेश पहुँची जहाँ उपस्थित कांग्रेसजनों ने बहुत हर्षो उल्लास से सबका स्वागत किया झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर सभागार में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए हरीश रावत  ने कहा कि हम उस देश में रहते हैं जहाँ गंगा को सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि माँ के रूप में आदर भाव रखा जाता है पर पिछले कई वर्षो से देखने में आ रहा कि माँ गंगा की सफाई के नाम पर हर साल करोड़ो रूपये की खुली लूट की जा रही है उसके बाद भी गंगा की स्थिति बद से बत्तर होती जा रही है सिर्फ यही नहीं उत्तराखंड जो चार धामों के लिए पूरे विश्व में प्रख्यात है और जिस कारण पर्यटन इस राज्य के रोजगार की मुख्य धुरी है उस चार धाम यात्रा को भी प्रदेश सरकार सुचारु रूप से चलाने में असमर्थ है प्रत्येक वर्ष भिन्न भिन्न प्रदेशों से आने वाले तीर्थंयात्री सड़क, जाम, चिकित्सा, महंगाई और ना जाने किन किन समस्याओं से दो चार होना पड़ता है उन्होंने कहा कि मेरी उत्तराखंड में निवास करने वाले सभी देवी देवताओं से प्रार्थना है कि वह इस प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि वह जनता के दुःख को दूर करने का प्रयास करें ।

इसी क्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष . प्रीतम सिंह  ने कहा कि कि वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बातों का पूर्णतः समर्थन करता हूँ आज भाजपा ने सनातन की हितैषी होने का दिखावा कर के सनातन को ही बदनाम करने का काम किया है चाहे वह चार धाम यात्रा की अव्यवस्था को लेकर हो या चार धाम मार्ग पर जगह जगह शराब की दुकाने खोलने को लेकर हो और माँ गंगा की सफाई के नाम पर हो रही खुली लूट हो भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में नाक तक डूबी हुई है आज माँ गंगा को साक्षी मान कर हमें संकल्प लेना चाहिए कि भविष्य में इस भाजपा सरकार को उत्तराखंड से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *