Advertisement

ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, हत्यारोपी  गिरफ्तार, चार दिन पूर्व हुई थी अमीन की हत्या, एसएसपी ने पुलिस टीम को 20,000 की धनराशि से पुरस्कृत करने का किया ऐलान


ऋषिकेश 20 अप्रैल। थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा बीते चार दिन पूर्व हुए जघन्य  हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।

 बताते चलें बीती 16 अप्रैल बुधवार को प्रातः 09.00 बजे  चंद्रभागा नदी में पानी की टंकी के पास ढालवाला मुनि की रेती में एक व्यक्ति का पत्थरों से कुचला शव नदी के बीचों बीच मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

घटना की जानकारी मिलने पर  मुनि की रेती पुलिस टीम तथा ऋषिकेश पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।  मौके पर व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। मौके पर एक व्यक्ति का शव नदी में पडा था जिसके चेहरे व सर पर चोट के गहरे निशान थे तथा पास में पडे पत्थर पर खून लगा हुआ था।प्रथम दृष्ट्या देखने पर उक्त अज्ञात व्यक्ति की हत्या किया जाना प्रतीत होता था

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति का नाम कमलेश्वर भट्ट पुत्र स्व०  सुरेन्द्र दत्त भट्ट निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला मुनिकीरेती टि०ग० उम्र 52 वर्ष है जो तहसील नरेन्द्रनगर में अमीन के पद पर नियुक्त थे तथा विगत सायं 06:30 बजे घर से गये थे। 

मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश भेजा गया था। मृतक कमलेश्वर भट्ट के भाई जितेन्द्र भट्ट की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।  

पुलिस द्वारा घटना की सीसीटीवी कैमरे और आसपास दकानदारों व लोगों से  तफ्तीश करते हुए जांच में पता चला कि घटना से पूर्व मृतक का एक अज्ञात व्यक्ति के साथ चन्द्रभागा नदी की तरफ जाता दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरे में पाया गया कि एक व्यक्ति द्वारा एक पैर में चप्पल और दूसरे पैर में मृतक व्यक्ति का सैंडल पहना हुआ था।  जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर जांच करते हए 19 अप्रैल को विकास उर्फ विको पुत्र मिलन निवासी डवांगपुर पोस्ट नउ थाना घोराई जिला डांग आंचल उम्र 19 वर्ष हाल निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला थाना मुनि की रेती टिहरी गढवाल को श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला से गिरफ्तार किया गया।

 विकास उर्फ विको मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है जो अपने फूंफा विजय थापा के साथ रहता था जो घटना की जानकारी होने पर नेपाल चला गया तथा विकाश भी नेपाल भागने की फिराक में था परन्तु पुलिस द्वारा घटना का खुलासा कर विकाश को गिरफ्तार किया गया। चूंकि विकाश कुछ समय पूर्व नैपाल से आया है अतः इसकी पहचान करने में काफी समय लगा।

विकाश द्वारा पूछताछ में बताया कि मृतक कमलेश्वर भट्ट  द्वारा उसे शराब पिलाकर छेडखानी की जा रही थी जिससे गुस्से में आकर उसने वहां पास में पडे पत्थर से मृतक का चेहरा व सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। विकाश की निशादेही पर घटना के समय उसके द्वारा पहने गये कपडें, चप्पल व मृतक की एक सैंडल बरामद किए गए। 

उक्त मामले का खुलासा करने पर एसएसपी टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20,000 की  पुरस्कार राशि से भी पुरस्कृत करने का ऐलान किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *