ऋषिकेश 23 अप्रैल। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में फिर समुदाय विशेष के युवक द्वारा एक युवती को अपना शिकार बनाते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। और उसकी दुष्कर्म की वीडियो को बनाकर उसे ब्लैकमेल और प्रताड़ित करता रहा।

ऋषिकेश कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक युवती द्वारा कोतवाली में शिकायत दी गई थी कि वह साहिल नाम के युवक से कुछ महीने पहले मिली थी । जहां उसने शरबत में नशीला पदार्थ घोलकर उसे पिला दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यही नहीं साहिल ने दुष्कर्म की वारदात को मोबाइल में भी कैद कर लिया।
होश में आने पर युवती को मुंह खोलने पर पहले जान से मारने की धमकी दी और फिर उसे धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया। और उसकी वीडियो को वायरल करने की धमकी भी देता रहा।
इतने समय से आरोपी की प्रताड़ना सहने के बाद युवती ने हिम्मत दिखाई और वह पुलिस के पास आपबीती लेकर पहुंच गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी साहिल पुत्र स्व0 अबुल रसीद निवासी शान्ति नगर गली न0-01 बनखण्डी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply